Youngest IAS Officer

Youngest IAS Officer Who Cleared UPSC

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) सिविल सेवा परीक्षा पास करना इसमें शामिल होने वाले हर उम्मीदवार का सपना होता है। इस कठिन परीक्षा में बैठने वालो लाखों उम्मीदवार में कम ही ऐसे लोग होते हैं जो सफ़लता का परचम लहराते हैं। आज इस ब्लॉग में हम UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ‘कम उम्र के होनहार IAS Officers’ के बारे में जानेंगे।

1. सक्षम गोयल (Saksham Goel)

सक्षम गोयल ने सिर्फ 21 साल की उम्र में साल 2021 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 27 वीं रैंक हासिल की थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में साल 27वीं रैंक हासिल करने के बाद सक्षम गोयल को राजस्थान कैडर मिला है। आगरा के रहने वाले सक्षम ने लॉकडाउन में घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढना शुरू किया। सक्षम एग्जाम से पहले सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बना के रखते थे। इन्होनें अपनी स्कूली शिक्षा के बाद दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की। अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया था। 

2. दिव्या तंवर (Divya Tanwar)

दिव्या तंवर 21 साल की उम्र में साल 2021 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की और अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 438वीं रैंक हासिल कर IPS बनीं। लेकिन उन्होंने अगले साल 2022 में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दोबारा दी और इस बार ऑल इंडिया 105वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गईं, महेंद्रगढ़ की रहने वाली दिव्या महेंद्रगढ़ के नवोदय विद्यालय में की और विज्ञान विषय के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी करी। दिव्या ने बिना किसी कोचिंग में दाखिला लिए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को पास किया और मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए, उन्होंने विभिन्न ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का उपयोग किया। दिव्या की माता बबीता अकेले ही तीनों भाई-बहनों की देखभाल करती थी क्योंकि दिव्या के पिता का साल 2011 में ही निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: Youngest billionaire in the world: 19 वर्षीय ‘क्लेमेंट’ विश्व का सबसे कम उम्र का अरबपति, फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल

3. प्रदीप सिंह (Pradeep Singh)

Pradeep Singh

प्रदीप सिंह साल 2019 के UPSC टॉपर है जो बिहार कैडर के IAS ऑफिसर हैं और इस समय पटना में वे SDM के पद पर कार्यरत है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी 2019 परीक्षा में ऑल इंडिया में पहली रैंक (AIR 1) हासिल की थी। इनका उनका जन्म 1991 में हुआ था और इनका ताल्लुक हरियाणा के सोनीपत जिले के गनौर से है।  यह पहली बार नहीं था कि उन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया बल्कि 2018 की यूपीएससी परीक्षा में भी इनकी ऑल इंडिया रैंक 260 थी और इन्हें आईआरएस अधिकारी का पद मिला था। लेकिन पुनः प्रयास कर साल 2019 में इन्होंने इस परीक्षा को टॉप किया।

4. अक्षत जैन (Akshat Jain)

अक्षत जैन ने 23 साल की उम्र में 2018 के UPSC एग्जाम को क्लियर कर पूरे भारत में दूसरी रैंक (AIR 2) हासिल की थी। इनका जन्म 18 जुलाई 1995 को टोंक जिले में हुआ, इनके पिता धर्म चंद जैन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में कार्यरत है और माता सिम्मी जैन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में कार्यरत है। अक्षत जैन ने अपनी यह उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। अपने पहले प्रयास में अक्षत केवल  2 नंबर से रह गए थे। राजस्थान के टोंक जिले से ताल्लुक रखने वाले अक्षत एक अच्छे लेखक भी है, जिन्होंने नाम Anthropology Demystified नाम की एक पुस्तक लिखी। 

5. सिमी करन (Simi Karan)

ओडिशा प्रान्त की 22 साल की ‘सिमी करन’ ने साल 2019 की यूपीएससी की सिविल परीक्षा में ऑल इंडिया 31वीं रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बनी। सिमी, IIT में पढ़ते हुए यूपीएससी की तैयारी की और अपने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को पास कर एक आईएएस ऑफिसर बन गईं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ से की है।  12वीं की पढ़ाई भिलाई के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और  98.4 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट टॉपर बनी। सिमी का 12वीं के बाद आईआईटी बॉम्बे में इंजीनियरिंग में दाखिला हुआ। पढाई के दौरान वह स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाने जाती थी और वहीं से उनके मन में यूपीएससी विचार आया। 

यह भी पढ़ें: Top 5 Indian Entrepreneur’s Success Story : भारत के शीर्ष 5 सबसे कम उम्र के सफ़ल उद्यमी की कहानी

6. अनन्या सिंह (Ananya Singh)

Youngest IAS Officer of Who Cleared UPSC

अनन्या सिंह ने भी सिर्फ 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में साल 2019 की UPSC परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी। आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई, अनन्या ने अपने पहले प्रयास में ही सफ़लता हासिल कर आईएएस अधिकारी का पद हासिल किया। अनन्या सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं, उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए अनन्या सिंह बताती है कि उन्होंने सबसे पहले किताबों की लिस्ट तैयार की और सिलेबस के अनुसार किताबे पढना शुरू किया और अपने नोट्स बना कर उनसे तैयारी की।

7. प्रियांक किशोर (Priyank Kishore)

प्रियांक किशोर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में अपने फर्स्ट एटेम्पट में ही यूपीएससी परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया रैंक 61वीं रैंक हासिल की थी। प्रियांक को पहले प्रयास में भी यूपीएससी में सफलता मिली थी लेकिन उनकी रैंक 274 आई थी, लेकिन उनके इरादे मजबूत होने की वजह से उन्होंने दूबारा प्रयास किया था। प्रियांक ने अपने पढ़ाई जमशेदपुर हाई स्कूल सेंट जेवियर्स और 12वीं सेंट जेवियर्स श्यामली से करने के बाद रामजस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करी। प्रियांक के पिता कमल किशोर 1989 बैच में दारोगा के पद पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में वह डीएसपी हैं।

8. अंसार शेख (Anshar Shaikh)

अंसार शेख ने मात्र 21 साल की उम्र में 2016 में UPSC CSE का एग्जाम पास किया था। उनकी इस परीक्षा में  361वीं रैंक बनी थी। पश्चिम बंगाल कैडर के अंसार ADM के पद पर कार्यरत हैं। अंसार का जन्म के जालना गांव में हुआ जो महाराष्ट्र के मराठवाड़ा जिले में स्थित है। इनके पिता ऑटोरिक्शा चालक और माता अपने खेत का काम करती है। आर्थिक तंगी से परेशान रहने वाले अंसार ने तमाम कठिनाइयों के बावजूद उम्मीद नहीं छोड़ी और दिन-रात पढ़ाई करके यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़ें: Top 10 Indian Business Influencers On LinkedIn (लिंक्डइन पर शीर्ष 10 भारतीय बिजनेस करने वाले प्रभावशाली व्यक्ति)

9. टीना डाबी (Teena Dabi)

Youngest IAS Officer Who Cleared UPSC

टीना डाबी ने 22 साल की उम्र में साल 2015 का UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की थी जो UPSC एग्जाम की पहली रैंक (AIR 1) हासिल करने वाली युवती थी। टीना डाबी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाली अनुसूचित जाति (एसटी) की महिला है। इनका जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था। उनकी माता हिमानी डाबी Indian Engineering Service में अधिकारी और पिता जसवंत सिंह डाबी BSNL में जरनल मैनेजर है। टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है, अक्सर वो खबरों में बनी रहती हैं। उनकी छोटी बहन रिया डाबी (IAS Ria Dabi) भी एक आईएएस ऑफिसर हैं।

10. स्वाति मीणा नाइक (Swati Meena Naik)

Youngest IAS Officer Who Cleared UPSC

स्वाति मीणा नाइक ने मात्र 22 साल की उम्र में साल 2007 में हुई UPSC की परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की। स्वाति मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर हैं। स्वाति  राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गांव बुरजा की ढाणी की रहने वाली हैं। स्वाति मीणा का जन्म 1984 में हुआ था। उनके पिता एक आरएएस अफसर हैं और उनकी माता डाॅ सरोज मीणा का पेट्रोल पंप संचालन करती थीं।

Disclaimer: यहाँ आपको इंटरनेट से प्राप्त जानकारी साझा की जा रही है, आप उपरोक्त जानकारी पर पूर्ण विश्वास करें इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *