Surat Diamond Bourse

World’s Largest Corporate Office Surat Diamond Bourse To Be Inaugurated In Surat

Surat Diamond Bourse: रविवार,16 दिसंबर को भारत के गुजरात राज्य के सूरत शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस ‘सूरत डायमंड बोर्स’ (SDB) का उद्घाटन करने वाले हैं। 67 लाख स्क्वेयर फीट में फैला यह दुनिया सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस है जिसे सूरत में बनाया गया है। 35.54 एकड़ जमीन पर बने इस भव्य इमारत की लागत करीब 3,400 करोड़ रुपये है। SDB का निर्माण ‘कच्चे और पॉलिश’ किए गए हीरे के कारोबार को वैश्विक स्तर पर एक छत के नीचे लाने के लिए किया गया है। आइए SDB से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी पर चर्चा करते हैं।

Image Source: SBD

SDB के बाद अमेरिका का पेंटागन 6.5 मिलियन वर्ग में फैला

Surat Diamond Bourse: SDB से पहले, 14 जनवरी 1943 को अमेरिका में स्थित पेंटागन, 65 लाख स्क्वेयर फीट में बने होने के कारण यह दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बना था, लेकिन साल 2023 में यह अब दूसरा सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस रह गया। 67 लाख स्क्वेयर फीट क्षेत्र में फैला भारत के गुजरात राज्य के सूरत में बना ‘सूरत डायमंड बोर्स’, डिफेंस हेडक्वार्ट पेंटागन (अमेरिका) को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर आ गया है।

कल यानि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘Surat Diamond Bourse” कॉर्पोरेट ऑफिस का उद्धाटन करने सूरत पहुचेंगे। इसके साथ ही वह सूरत में बने नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे।

Image Source: SBD

15 मंजिला इमारत 9 आयताकार स्तंभ में 4,500 से अधिक इंटरकनेक्टेड ऑफिस

Surat Diamond Bourse: भारत में सबसे ज्यादा हीरो का कारोबार सूरत शहर में होता है। इसी कारण यहाँ ‘सूरत डायमंड बोर्स’ के निर्माण का विचार किया गया। हीरा कारोबारी से जुड़े इस शहर में SDB दुनिया की सबसे बड़ी इमारत का जुलाई में पूरा हो गया था, जिसक उद्घाटन 16 दिसंबर को है। इसका निर्माण कुल 9 आयताकार स्तंभ के रूप में किया गया है जो आपस में एक-दूसरे से सेंट्रल स्पाइन के जरिए जुड़े हुए हैं और इसमें 4,500 से अधिक इंटरकनेक्टेड ऑफिस हैं। डायमंड कैपिटल सूरत में इस इमारत को ‘वन स्‍टॉप डेस्टिनेशन’ के रूप में बनाया गया है। 

जानें SDB से जुड़ी ख़ास बातें

Surat Diamond Bourse: एक रिपोर्ट के अनुसार, SDB की इमारतों में 300 से 75,000 स्क्वॉयर फीट तक के शानदार ऑफिस स्पेस हैं, जहाँ एक बार में करीब 67,000 लोग बैठ सकते हैं। बिल्डिंग में सभी प्रवेश और निकास द्वार पर अत्यधिक सुरक्षित परिसर सुरक्षा जांच पॉइंट, CCTV निगरानी, ​​नियंत्रण कक्ष, प्रवेश द्वार पर अंडर कार स्कैनर जैसे सिक्यूरिटी सिस्टम होंगे।

इमारत में कस्टम कार्यालय, बैंकिंग सुविधाओं के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक्वेट हॉल, हेल्थ क्लब, डाइनिंग रूम जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं और इमारत के स्पेस को लीज पर बेचा नहीं जाएगा। बिल्डिंग में आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए, ये सारी सुविधाएं हवाई अड्डे से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए उनके वाहन पार्किंग के लिए 20 लाख स्क्वेयर फीट जगह बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: BCCI Take Decision MS Dhoni Jersey No. 7 Retired: कहानी महेंद्र सिंह धोनी वाली जर्सी नंबर 7 की

यह भी पढ़ें: Yamaha R3 and MT-03 Bikes launched In India: जानें सुपरबाइक्स की कीमत और खासियत

SDB जल्द बनेगा वैश्विक केंद्र

Surat Diamond Bourse: भारत में अब तक ‘मुंबई’ हीरों के निर्यात का केंद्र रहा है, लेकिन जल्दी ही सूरत निर्यात का केंद्र बाने वाला है, लोग सूरत को ‘डायमंड सिटी’ के नाम से भी जानते हैं। इसका मुख्य कारण दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत कच्चे हीरों को बेचने से पहले यहीं काटकर, पॉलिश किए जाते हैं। भारत अब हीरे, रत्न और आभूषणों के आयात और निर्यात के व्यापार को बढ़ावा देना चाहता है। कटिंग, पॉलिश और प्रसंस्करण सहित रत्न और आभूषण से संबंधित व्यापार, वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देना ही SDB का मुख्य उद्देश्य है। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायमंड बॉर्सेस के अध्यक्ष एली इजहाकॉफ ने कहा, “SDB का उद्देश्य वैश्विक हीरा उद्योग को एक ही छत के नीचे केंद्रीकृत करना है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे हीरा व्यापारियों को संबोधित

Surat Diamond Bourse: SDB के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने बताया कि उद्घाटन से पहले ही मुंबई स्थित कई हीरा व्यापारियों ने अपने ऑफिस यहाँ शिफ्ट कर लिए हैं और उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी यहां व्यापारियों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा था कि SDB ने अब पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है और सूरत में यह दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक व्यवसायिक इमारत (कॉर्पोरेट ऑफिस) बन गई है।

आज के इस लेख में आपको World’s Largest Corporate Office ‘Surat Diamond Bourse’ के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको Surat Diamond Bourse से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें। Trending Khbar से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *