WhatsApp Secret Code Feature

WhatsApp Secret Code Feature

WhatsApp New Secret Code Feature: व्हाट्सएप सेफ्टी से जुड़ा एक नया फ़ीचर सामने लेकर आईं हैं, जिसमें आपकी प्राइवेसी को लेकर नया सीक्रेट कोड फ़ीचर जारी किया है। व्हाट्सएप ने टेस्टिंग के तौर पर कुछ समय पहले इसे ऐप के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया था, जिसकी  परिणाम सकारात्मक प्राप्त हुआ है। कंपनी ने अब इसे स्टेबल वर्जन के लिए WhatsApp में नए अपडेट के साथ रोलआउट कर दिया है।

क्या फायदा होगा WhatsApp के सीक्रेट कोड फ़ीचर का?

यह सिक्योरिटी फ़ीचर आपको पहले से मिलने वाले चैट लॉक फ़ीचर की तरह ही है जो आपकी WhatsApp Chat को सिक्योर रखने में आपकी मदद करता है। इस नए फीचर की मदद से आप अपनी किसी भी पर्सनल चैट को हाईड यानि छिपा कर रख सकते हैं। लेकिन इस हाईड चैट को वापस से ओपन करने के लिए आपको अपने गुप्त पासवर्ड, पिन कोड या बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट या फेस लॉक की सहायता की आवश्यकता होगी। 

अक्सर देखा गया है कि हमारे व्हाट्सएप ऐप पर की गई चैट को कोई भी पढ़ा सकता था, जब तक की हमने किसी थर्ड पार्टी लॉक ऐप का उपयोग न किया हो लेकिन Meta के इस नए फ़ीचर के साथ अब आप अपने WhatsApp में आपके पार्टनर, मैनेजर और पर्सनल तौर पर किसी से की गई चैटिंग को लॉक रख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Honor 100 Series Launch in China: Honor 100, Honor 100 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन, जानें RF chip के बारे में

Meta सीईओ मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

30 नवंबर, गुरूवार के दिन Meta कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस सीक्रेट कोड फ़ीचर की घोषणा की थी। आप सीक्रेट कोड से लॉक की गई चैट को सीधे ही सर्च बार में जाकर नही खोज सकते हैं और ना ही ये आपको इनबॉक्स में दूसरी चैट के साथ नज़र आने वाली है। WhatsApp का मानना है कि ‘सीक्रेट कोड’ फीचर का उपयोग करने पर अब आपको किसी पर्सनल चैट को लॉक रखने के लिए पूरे WhatsApp Application को लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

‘सीक्रेट कोड’ फीचर द्वारा चैट कैसे लॉक करें?

WhatsApp Secret Code Feature

  • सबसे पहले आप अपने Play Store से अपनी WhatsApp Application को अपडेट करें।
  • अब अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp को खोलें।
  • अपनी पर्सनल चैट को छिपाने के लिए उस नाम या नंबर पर जाएं जिसकी आपको चैट छिपानी है।
  • अब आप राईट साइड में उपर की ओर तीन डॉट या तीन बिंदुओ पर टेप करें।
  • आपको यहाँ पर एक ऑप्शन “Lock Chat”/ “लॉक चैट” दिखेगा जिसे आपको एक्टिव करना है।
  • ध्यान रहे इस नए ‘सीक्रेट कोड’ का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने मोबाइल में फेस लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक को अवश्य चालू कर लें।

यह भी पढ़ें: Top 10 Most Popular Indian Stars of 2023 by IMDb: 3 अभिनेता सहित 7 अभिनेत्रियां इस लिस्ट में शामिल

‘सीक्रेट कोड’ फीचर द्वारा लॉक की गई चैट को वापस कैसे ओपन  करें

  • फ़िलहाल व्हाट्सएप लॉक्ड चैट्स के लिए एक शॉर्टकट फोल्डर शो कर रहा है, जिसे आप अपनी चैट स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रोल करके एक्सेस कर सकते हैं।
  • अब आप इन लॉक्ड चैट्स को ओपन करने के लिए इसमें अपना सिक्यूरिटी कोड या बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल करें।
  • अप आप अपनी छिपाई हुई चैट का उपयोग कर सकते हैं।

पहले चैट लॉक कैसे होती थी?

इससे पहले वाले फ़ीचर में किसी भी चैट को लॉक करने के लिए उस व्यक्ति के कॉन्टैक्ट की इनफार्मेशन में जाकर उसे लॉक करना होता था। हालांकि अब इसे आप किसी भी चैट को लॉन्ग प्रेस करके भी उस चैट को लॉक लार सकते हैं। 

नोट: मोबाइल के लिए यह नया ‘सीक्रेट कोड’ फीचर काम करने लगा है जबकि डेस्कटॉप या लैपटॉप पर यहफ़ीचर कब आएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Redmi 13C 5G भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च होगा: जानें फीचर्स और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *