UPSC Success StoryUPSC Success Story :IAS HS Keerthana

UPSC Success story: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एच एस कीर्थना ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों में अपने सफल करियर के बावजूद आईएएस बनने का सपना पूरा किया और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आइये जानते हैं आईएएस एच एस कीर्थना (IAS HS Keerthana) की सफलता की कहानी।

Inspiring Success Story of a Child Artist: Journey from Actress to IAS Officer

UPSC Success Story

UPSC Success story: UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल, लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन केवल कुछ ही लोग इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करके आईएएस और आईपीएस ऑफिसर की सूची में शामिल हो पाते हैं। आज के इस लेख में हम आपकों एक ऐसी सख्सियत के बारें में बात करेंगे जो आपकों फ़िल्मी कहानी जैसी लगेगी लेकिन यह एक सफ़लता की सत्य कहानी है।

अक्सर हमनें फिल्मों में कई कलाकारों को आईएएस और आईपीएस की भूमिका में देखा है लेकिन क्या आपने कभी वास्तविक जीवन में किसी अभिनेता या अभिनेत्री के आईएएस और आईपीएस बनने की कहानी आपने सुनी है? ऐसा कम ही सुनने को मिलता है कि किसी ने एक्टिंग करियर छोड़ प्रशासनिक अधिकारी बनने की सोची हो। आज हम आपको ऐसी ही एक अदाकारा के बारे में बता रहे हैं जिसने 15 फिल्में करने के बाद सिनेमा छोड़कर यूपीएससी पास कर आईएएस बन गई।

यह भी पढ़ें: Youngest IAS Officer Who Cleared UPSC: जानें होनहारों के नाम और उम्र

Success Story: 5 असफलताओं के बाद हाथ लगी सफलता 

UPSC Success story

UPSC Success story: फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी आईएस एच एस कीर्थना ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने फिल्मों में एक सफल करियर होने के बावजूद आईएएस बनने का सपना देखा और उस सपने को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया। कई फिल्में और टीवी शो करने वाली बाल कलाकार एच एस कीर्थाना टीवी की दुनिया को छोड़ यूपीएससी की तैयारी में अपना समय लगा दिया। यूपीएससी परीक्षा के पहले पांच प्रयासों में एच एस कीर्थना असफल रहीं और अपने छठे प्रयास में उन्होंने इस परीक्षा को पास किया। 

अभिनेत्री एच एस कीर्थना ने साल 2011 में पहली बार कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (KAS) की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई और दो साल तक वह कर्नाटक प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में कार्य करती रहीं। इसके बाद साल 2013 में पहली बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में बैठीं। लगातार 5 असफलताओं के बाद उन्हें साल 2020 में उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: Success Story of Renee Cosmetics Founder Aashka Goradia: एक्टिंग छोड़ बिजनेसवुमन बन सिर्फ 2 साल में बना दी 820 करोड़ की कंपनी

यह भी पढ़ें: Youngest billionaire in the world: 19 वर्षीय ‘क्लेमेंट’ विश्व का सबसे कम उम्र का अरबपति, फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल

UPSC Rank: 167वीं रैंक के साथ मिली सफ़लता

UPSC Success story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की इस कठिन परीक्षा में 5 प्रयास के बाद साल 2020 में उन्हें सफलता मिली। हालांकि इतनी असफलताओं से एक आम परीक्षार्थी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर कोई अन्य रास्ता चुन लेता है लेकिन अभिनेत्री एच एस कीर्थना ने तो प्रशासनिक सेवा के लिए अपना फ़िल्मी करियर छोड़, देश की सेवा करने के लिए प्रशासनिक सेवा में अपना करियर  बनाया और UPSC की परीक्षा में AIR 167वीं रैंक के साथ आईएएस अफसर बनी। उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के मांड्या जिले में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर हुई। 

अपने फ़िल्मी करियर के दौरान वह गंगा-यमुना, सर्कल इंस्पेक्टर, लेडी कमिश्नर, मुदिना आलिया, उपेन्द्र, ए, हब्बा, डोरे, ओ मल्लिगे जैसे दैनिक सीरियल्स और जननी, पुतानी और चिगुरु जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आईं थीं।

यह भी पढ़ें: Top 5 Famous Pakistani Actresses: माहिरा खान सहित इन 5 पाकिस्तानी एक्ट्रेस की भारत में है गजब फैन फॉलोइंग

यह भी पढ़ें: #BoycottMaldives: EaseMyTrip ने सभी उड़ानों को किया रद्द

आज के इस लेख में आपको आगामी UPSC Success Story के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको Inspiring Success Story से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें। Trending Khbar से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *