Top 5 OTT Release In November

Top 5 OTT Release In November

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज (OTT Releases) होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का प्रशंसकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है। बड़ी बजट वाली कई फ़िल्में इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जो अच्छा पैसा भी कमाई है। लेकिन OTT प्लेटफार्म की वेब सीरीज और फिल्मों की कहानियों की बात ही अलग है। आज हम नवंबर महीने की टॉप 5 ओटीटी रिलीज फिल्में और वेब सीरीज़ के बारे में बात करेंगे।

द रेल्वे मैन (The Railway Men) – Top 5 OTT Releases In November

‘द रेल्वे मैन’ मुख्य रूप से भोपाल गैस त्रासदी की एक भयानक घटना पर आधारित एक नई वेब सीरीज़ है जो 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है। इस सीरीज़ में आर माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु शर्मा मुख्य किरदार में हैं। चार एपिसोड्स की मिनी सीरीज ‘द रेलवे मेन’ साल 1984 में हुए भोपाल में हुई गैस त्रासदी पर आधारित है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगें जो शनिवार को स्ट्रीम हो चुकी है।

भोपाल गैस त्रासदी को दुनिया के सबसे भयानक इंडस्ट्री हादसों में से एक माना जाता है। यह एक ऐसी भयानक घटना थी जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। इस घटना से जुड़ी डॉक्युमेंट्रीज पहले भी कई बार दिखाई जा चुकी है, लेकिन पहली बार इस त्रासदी को रेल विभाग के नजरिए से दिखाया जा रहा है।

सुखी (Sukhee) – Top 5 OTT Releases In November

 

फिल्म ‘सुखी’ की कहानी एक ऐसी हाउस वाइफ के आस-पास घूमती है, जो शादी के बाद घर संभालने में इतनी व्यस्त हो जाती है कि वह अपने लिए वक्त ही नहीं निकाल पाती है। जब शिल्पा शेट्टी यानि सुखी अपने कॉलेज के रीयूनियन में जाना चाहती है, तो उसे कई तरह के सवालों में बांध दिया जाता है। फिल्म ‘सुखी’ को पहले सिनेमाघरों में रीलिज किया, जहाँ पर वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 17 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है जिसे दशकों द्वारा अब पसंद किया जा रहा है।

अपूर्वा (Apurva) – Top 5 OTT Releases In November

‘अपूर्वा’ एक एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा वाली फिल्म है। फिल्म में ‘अपूर्वा‘ का रोल तारा सुतारिया निभा रही हैं। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि एक साधारण लड़की अगर अकेली पड़ जाए तो क्या कुछ नहीं कर सकती ये इस फिल्म में खूब दिखाया है। तारा सुतारिया ने इस फिल्म में अपने करियर का सबसे बेहतरीन रोल निभाया है। अपूर्वा जो अपने मंगेतर का बर्थडे मनाने के लिए बस से आगरा जाती है, उस बस को कुछ लुटेरे लूटने लगते हैं और अपूर्वा को किडनैप करके अपने साथ ले जाते हैं। 

फिल्म की कहानी में अपूर्वा अचानक से मुश्किल हालातों में पड़ जाती है जो खुद को बचाने के लिए लड़ाई लड़ती है। निखिल नागेश भट के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म महज 96 मिनट की है जो दर्शकों को स्क्रीन के सामने बांधे रखती है तारा सुतारिया के साथ फिल्म में धैर्य करवा, अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव भी अपनी भूमिकाओं में नज़र आयें हैं। 15 नवंबर से फिल्म ‘अपूर्वा’ को Disney+ Hotstar पर रीलिज किया जा चुका है।

द किलर (The Killer) – Top 5 OTT Releases In November

‘द किलर’ एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे 10 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा चुका है। ‘द किलर‘ एलेक्सिस “मैट्ज़” नोलेंट के ग्राफिक नोवेल पर आधारित हो सकती है। फिल्म एक भाड़े के हत्यारे पर केंद्रित है जो एक टारगेट को पूरा करने में असफल रहता है। ‘द किलर’ को 27 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया था, जहाँ दर्शकों ने उस खूब पसंद किया। फिल्म में माइकल फेसबेंडर के अलावा टिल्डा स्विंटन, चार्ल्स पार्नेल, सोफी चार्लोट, अर्लिस हॉवर्ड और डेविड फिन्चर हैं।

पिप्पा (Pippa) – Top 5 OTT Releases In November

सिनेमाघर में आने वाली ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ को आनन-फानन में फिल्म मेकर्स ने इसे ऑनलाइन देखने के लिए OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के 1971 के युद्ध को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी पिप्पा नाम के टैंक पर है जो भारत का पहला ऐसा टैंक था जो पानी पर चल सकता था। मुख्य किरदार के रूप में इस वार फिल्म में ईशान खट्टर के साथ प्रियांशु पेन्युली और मृणाल ठाकुर हैं। यह फिल्म लेखक ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की ‘द बर्निंग चैफ़ीज़‘ बुक पर आधारित है। फिल्म ‘पिप्पा’ को 10 नवंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जा चुका हैं।

यह भी पढ़ें : Sam Bahadur Official Trailer Out : हम रहे या ना रहे हमारी इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा

यह भी पढ़ें : Tiger 3 OTT Release Soon : सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, सलमान को लगा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *