Stock MarketStock Market एक्सपर्ट के अनुसार इस सप्ताह इन तीन कंपनियों में करें निवेश

Stock Market के एक्सपर्ट Rajesh Palviya ने पीएसयू सेक्टर की कोल इंडिया, बैंकिंग स्टॉक केनरा बैंक और टाटा मोटर्स पर अपनी सिफारिश दी है।

Stock Market
एक्सपर्ट के अनुसार इस सप्ताह तीन कंपनियों में करें निवेश: केनरा बैंक, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया

बीते कुछ दिनों से स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है जिससे लगातार सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। “अगर बात करें पिछले सप्ताह के अंत कि तो कारोबारी सत्र को छोड़कर के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए हुए थे।” इस माहौल में आख़िर निवेशक निवेश करे तो किस शेयर में करें, इसको लेकर काफी असमंजस में बना हुआ हुआ है।

Stock Market के एक्सपर्ट की राय से करें निवेश


अगर आप इस सप्ताह कारोबारी शेयर में निवेश करना चाहते है तो “मार्केट एक्सपर्ट Rajesh Palviya द्वारा सुझाएं गए इन तीन स्टॉक्स को एक बार किसी अन्य शेयर को खरीदने से पहले जरूर सोचना चाहिए जो हैं कोल इंडिया, केनरा बैंक और टाटा मोटर्स।”

केनरा बैंक (Canara Bank) : एक्सपर्ट का पहला पसंदीदा स्टॉक बैंकिंग सेक्टर का ही है, उन्होंने यहाँ पर केनरा बैंक कि और इशारा करते हुए बताया है कि यहाँ स्टॉक आने वाले कुछ ही समय में करीब 400 रुपये की और जाते हुए दिखेगा तो निवेशक इस स्टॉक पर बिना किसी संकोच के 368 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ अपना निवेश कर सकता है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) : ऑटोमोबाइल कि दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर को एक्सपर्ट ने अपना दूसरा पसंदीदा स्टॉक बताया है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्टॉक पिछले 50 दिनों की अपनी लगातार औसत को बनाए हुए है और इसी कारण यह संभावना है की आने वाले कुछ समय में इस स्टॉक में एक अच्छी बढ़त देखी जा सकती है।

एक्सपर्ट के अनुसार स्टॉक का टार्गेट प्राइस 665 रुपये और 628 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ निवेशक इस पर दाव लगा सकता है क्योंकि टाटा मोटर्स अपने मार्केट में एक मजबूत दावेदारी को दर्शाती है।

कोल इंडिया (Coal India) : सरकारी कंपनी के इस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने इस शेयर की टार्गेट प्राइस 324 रुपये की सिफारिश दी है और उनका कहना है कि कोल इंडिया स्टॉक को इसका कोई भी निवेशक 306 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ देख सकता है।

यह भी पढ़ें : Diwali Muhurat Trading Time 2023 : दिवाली के दिन किस समय होगा मुहूर्त ट्रेडिंग?

एक्सपर्ट की राय से झूम उठे निवेशक


बीते कुछ सप्ताह में Axis Securities के एक्सपर्ट Rajesh Palviya ने स्टॉक मार्केट पर निवेशकों को अपनी राय देते गुए उन्हें उन कंपनियों के शेयर खरीदने को कहाँ जहाँ निवेशकों को अधिक मुनाफ़ा मिल सकें।

एक्सपर्ट कि माने तो वो अपने निवेशकों को शेयर कि टारगेट प्राइस और स्टॉप-लॉस दोनों कि जानकरी देते हैं जिससे निवेशक को किसी भी तरह का नुक्सान न हो। एक्सपर्ट कि राय को मानते हुए निवेशक सही मौके पर अपना पैसा स्टॉक मार्केट में लगाते हैं और बेहतर रिटर्न प्राप्त करते हैं।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना/ट्रेडिंग करना जोखिम भरा हो सकता हैं, इसलिए यह करने से पहले किसी से सलाह जरूर लें। यह आर्टिकल आपको सिर्फ इस विषय के बारे में जानकारी देने के लिए हैं, कोई भी किसी तरह की सलाह/सुझाव नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *