Sam Bahadur Movie Review in Hindi

Sam Bahadur Movie Review in Hindi

Sam Bahadur Movie Review: मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ आज सिनेमाघरों में लंबे समय के इंतजार के बाद रिलीज हुई। इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल ‘सैम मानेकशॉ’ के जीवन पर बनी फिल्म सैम बहादुर में भारत की पाकिस्तान के साथ युद्ध में जीत और इंडियन आर्मी की वीरता और जज्बे को दिखाया है। फिल्म के ट्रेलर में विक्की कौशल का जोश और जूनून देखने को मिला था, तो क्या अब वो इस पूरी फिल्म में देखने को मिलेगा। चलिए अब इंतजार की घड़ी खत्म और अब परिणाम देखने का समय आ चुका है। 

Sam Bahadur Movie Review in Hindi
Image Source: IMDb

यह भी देखें: Animal Movie Review in Hindi: रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज की बजने लगी सिटी पर सिटी, बॉबी लगे हॉट

Sam Bahadur मूवी की कहानी

Sam Bahadur Movie Review: फिल्म की कहानी, वर्ष 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के मुख्य नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है जो एक जोशीले और दबंग सैन्य अधिकारी के तौर पर मशहूर रहे हैं, सैम मानेकशॉ का पूरा नाम होरमुसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ है। उनके सैन्‍य करियर के चार दशक में उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध, 1962 भारत-चीन युद्ध, 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उनकी जोश और जज्बे की कायल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रही थीं।

 

हालांकि जो सैम मानेकशॉ के बारे में कुछ नहीं जानते उनके लिए फिल्म की कहानी को समझना थोडा मुश्किल रहेगा, क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में जापानी सैनिक ने उनके सीनें में 9 गोलियां दाग दी थी, उस सीन को इस फिल्म में उतनी गंभीरता से नहीं दिखाया जितना की उस समय सैम मानेकशॉ ने महसूस किया होगा, क्योंकि फिल्म के अगले ही सीन में उन्हें पट्टी बांधे मुस्कुराता हुआ दिखाया जाता है।

Sam Bahadur Movie Review

Sam Bahadur Movie Review in Hindi
Image Source: IMDb

Sam Bahadur Movie Review: सैम बहादुर में विक्की कौशल के आर्मी ऑफिसर के किरदार निभाने के साथ-साथ आपको फिल्म में देशभक्ति के अलावा राजनीतिक दबाव और रेट्रो स्टाइल लव भी देखने को मिलेगा। अगर आप विक्की कौशल के बारें में नहीं जानते हैं तो आप शायद ही सैम मानेकशॉ और विक्की में अंतर कर पाएंगे। फिल्म में विक्की ने उनके किरदार को अपने अंदर इस कदर उतार लिए कि वो हुबहू सैम के जैसे चलते और बोलते हुए नज़र आते हैं।

इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख भले ही कुछ समय के लिए परदे पर आईं हो लेकिन उनकी स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी बेहद शानदार रही है। सैम मानेकशॉ की पत्नी का किरदार सान्या मल्होत्रा ने भी बहुत खूब निभाया है, जहाँ सैम उन्हें पहली बार लाहौर की पार्टी में देख दिल दे बैठते हैं।

Sam Bahadur Movie Review: हालंकि जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा है उन लोगों नै फिल्म को नेशनल अवार्ड देने की बात तक कह डाली है, फिल्म में वास्तविक दृश्यों की क्लिप भी बीच-बीच में नज़र आईं है। फिल्म के पहला भाग में ही दर्शकों का देश के प्रति प्रेम और जोश देखने को मिल जाता है, आपका इस एक घंटे में गर्दन घुमाने का भी नहीं करेगा। हालांकि पूरी फिल्म में सैम मानेकशॉ की परफॉरमेंस को देख आप सीट नहीं छोड़ सकते।

यह भी देखें: Top 5 AI-Based Series and Movies on Netflix: रोमांस और एक्शन से जरा हटके साइंस फिक्शन पर बनी दिमाग को हिला देने वाली वेब सीरीज और फ़िल्में

यह भी देखें: Kantara 2 Teaser Out: ‘कांतारा 2’ में खून से लथपथ दिखे ऋषभ शेट्टी के किरदार को देख रोंगटे खड़े हुए

Sam Bahadur मूवी रेटिंग

Sam Bahadur Movie Review in Hindi

फिल्म की रेटिंग की बात करे तो इस फिल्म को अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर अलग-अलग रेटिंग मिली है  हालंकि अधिकत्तर रेटिंग 4/5 है। विक्की कौशल के एक फैन पेज पर एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा किया है जहाँ वो नेशनल अवार्ड को लेने के लिए उत्सुक है। 

यह भी देखें: Top 10 Hindi Web Series On OTT in 2023: Google पर साल 2023 में सबसे अधिक चर्चा में रही हिंदी वेब सीरीज और उनकी IMDb रेटिंग

Disclaimer : यहाँ आपको इंटरनेट से प्राप्त जानकरी साझा की जा रही है, आप उपरोक्त जानकरी पर पूर्ण विश्वास करें इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *