Salaar Movie Trailer Out

Salaar Movie Trailer Out

Salaar Movie Trailer Out: तेलगू सिनेमा के मशहूर एक्टर प्रभास की ‘सलार’ (Salaar) का ट्रेलर रिलीज आ गया है। ट्रेलर ने आते ही इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है, महज 14 घंटे में  ‘सलार’ ट्रेलर को अब तक करीब 2 करोड़ लोगों ने देख लिया है। लगता है प्रभास की यह फिल्म ‘KGF 2’ के ट्रेलर का रिकॉर्ड को तोड़ देगी। लोग इस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं, क्या आपने अब तक नहीं देखा?

Salaar Movie Trailer Released In Hindi

‘KGF 2; के निर्देशक प्रशांत नील पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलार’ (Salaar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ‘आदिपुरुष’ की असफलता के बाद प्रभास के फैंस काफी मौन रहे है लेकिन अब उनकी निगाहें ‘सलार’ पर टिकी हुई हैं। 1 दिसंबर को देर शाम ‘सलार’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफ़ी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। ‘सलार’ के ट्रेलर को लोग बार-बार रिपीट मोड पर देख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की शानदार एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं। 

‘सलार’ की कहानी 

Homble Films द्वारा यूट्यूब पर ‘सलार’ (Salaar) के ट्रेलर को रीलिज किया गया है। ‘KGF 2’ के आधार पर बनी इस फिल्म में जगपति बाबू को एक दमदार विलेन के किरदार में दिखाया है, जिसकी अपनी एक अलग दुनिया और अपने ही उसूल हैं। ट्रेलर को देखकर एक बार आपको भी लगेगा की आप KGF 2 का अगला भाग KGF 3 का ट्रेलर देख रहे हैं, जिस प्रकार KGF में एक साम्राज्य दिखाया था वैसे ही ‘Salaar’ में भी एक अलग साम्राज्य देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दो दोस्तों के अटूट रिश्ते की कहानी को दिखाया गया है, जिसका किरदार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन निभा रहें हैं। बचपन के इन दोस्तों में बेहद प्यार है, ट्रेलर में प्रभास यानी की ‘देवा’ अपने जिगरी दोस्त वर्धा (पृथ्वीराज) को कहता है “मैं तेरे लिए शिकार भी बनूँगा और शिकार भी करूँगा तू जब भी बुलाएगा मैं जरूर जाऊंगा” जिससे साफ़ पता चलता है कि वो अपने दोस्त के लिए जान ले भी सकता है तो जान दे भी सकता है।

यह भी देखें: Kantara 2 Teaser Out: ‘कांतारा 2’ में खून से लथपथ दिखे ऋषभ शेट्टी के किरदार को देख रोंगटे खड़े हुए

यह भी देखें: Animal Movie Review in Hindi: रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज की बजने लगी सिटी पर सिटी, बॉबी लगे हॉट

प्रशांत नील की इस फिल्म की कहानी ह़जार साल पहले से चले आ रहे है उन डकेतों की हैं, जो “खानसार’ के जंगलो पर अपना राज कर अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया। और इस साम्राज्य में भी कुर्सी को लेकर कूटनीति चलती थी कि इस साम्राज्य का राजा कौन होगा? ट्रेलर में क्राइम की दुनिया को दिखाया गया है। एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को उसके पिता उस साम्राज्य का राजा बनते हुए देखना चाहते है लेकिन कूटनीति की इस चाल से शुरू होता है महासंग्राम। ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन का दमदार रोल दिखाया गया है, जबकि प्रभास एक्शन मोड में मार-धाड़ के साथ धांसू एंट्री लेते हैं। इमोशन और एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।

Salaar Movie Trailer Out

ट्रेलर में ‘श्रुति हासन’ को भी दिखाया गया है, लेकिन लगता है कि फिल्म में इनके रोल का कोई खास असर नहीं होने वाला है। जब प्रभास अपने एक्शन शीन के साथ एंट्री लेते हैं तभी पूरे ट्रेलर में इनकी एक झलक देखने को मिलती है।

केवल 114 दिनों में शूट हुई ‘सलार’

Salaar Movie Trailer Out

Homble Films के बैनर में बनी फिल्म ‘Salaar’ को लेकर निर्देशक प्रशांत नील ने कई दिलचस्प बातें मीडिया को शेयर की। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘सलार’ को शूट करने में करीब 114 दिन लगे। फिल्म का अधिकत्तर हिस्सा रामोजी फिल्म सिटी और  सिंगानेरी माइनस, हैदराबाद में शूट किया गया है सिंगानेरी माइनस हैदराबाद से 5 घंटे  की दूरी पर है, इसके अलावा मंगलौर पोर्ट, वायजेक पोर्ट, साउथ पोर्ट्स में भी शूटिंग की है। देश से बाहर केवल यूरोप जाकर फिल्म का  एक छोटा सा हिस्सा शूट किया गया है। फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में आने वाली है।

प्रभास ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कुछ यूं लिखा:

‘𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞…𝐈…𝐊𝐢𝐧𝐝𝐥𝐲…𝐑𝐞𝐪𝐮𝐞𝐬𝐭!
यहां #SalaarTrailer है… 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’

यह भी देखें: Sam Bahadur Movie Review in Hindi: विक्की कौशल का शानदार किरदार और रौंगटे खड़े करने वाले धमाकेदार डायलॉग

Disclaimer : यहाँ आपको इंटरनेट से प्राप्त जानकारी साझा की जा रही है, आप उपरोक्त जानकारी पर पूर्ण विश्वास करें इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *