नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आदेश देते हुए कहा  “थर्ड पार्टी ऐप Google Pay, PhonePe और Paytm की वो UPI ID पिछले एक साल से एक्टिव नहीं है उनको बंद कर दिया जाए।”

NPCI का आदेश बंद हो ये UPI आईडी

अगर आप Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी UPI App का उपयोग करते हैं और पिछले एक साल से उससे कोई भी लेन-देन नहीं किया है तो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नए दिशा-निर्देशानुसार की आपकी UPI आईडी को इनएक्टिव कर देंगे। सभी बैंक, Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे थर्ड-पार्टी ऐप उन UPI आईडी को ब्लॉक करने वाला हैं जिनमें एक साल से अधिक समय से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है।

NPCI का आदेश 31 दिसंबर को Google Pay

बिना लेन-देन वाली UPI आईडी को बंद किया जाएगा

यदि आपने अपनी UPI आईडी से साल भर से कोई क्रेडिट या डेबिट नहीं किया है तो आपकी आईडी बंद कर दी जाएंगी। नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2024 से उपयोगकर्ता इन UPI आईडी से लेनदेन नहीं कर पाएंगे। एनपीसीआई ने टीपीएपी (Third Party App Provider) और पीएसपी (Payment Service Providers) बैंकों को इन ग्राहकों की यूपीआई आईडी और संबंधित यूपीआई नंबर और फोन नंबर की पहचान करने काआदेश दिया है। एनपीसीआई ने  यूपीआई आईडी की पहचान करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है।

यह भी पढ़ें: India vs Qatar FIFA World Cup 2026 क्वालीफायर मैच: क्या आज एशियाई चैंपियंस को हरा पाएगी मेजबान टीम? 2027 AFC एशियाई कप में सीधे प्रवेश मिलेगा जीतने वाली टीम को

यह भी पढ़ें: Sam Altman Join Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने कहा सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट में अपनी एक नई AI टीम का नेतृत्व

 NPCI क्या काम करती है?

एनपीसीआई यानी कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत का वह गैर-लाभकारी संगठन है जो रिटेल भुगतान और सेटलमेंट सिस्टम का प्रबंधन करता है। एनपीसीआई के दिशा-निर्देश के अनुसार ही Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI ऐप काम करते हैं। एनपीसीआई इन ऐप्स के माध्यम से होने वाले लेनदेन नियंत्रित करता हैं और इनके मध्य होने वाले किसी भी तरह के विवाद की मध्यस्थता करता है। एनपीसीआई यह सुनिश्चित करता है कि इन UPI ऐप के माध्यम से होने वाले सभी लेनदेन सुरक्षित और पारदर्शी हों और ग्राहक को किसी प्रकार के वित्तीय जोखिम का शिकार न होना पड़े। आपके संबंधित बैंक आपकी UPI आईडी को बंद करने से पहले आपको ईमेल या मेसेज भेजेंगे ताकि आपको आपके खाते की बंद होने की सूचना आपको मिल सके।

यह भी पढ़ें: Anushka Sen Net Worth: 21 साल की अनुष्का सेन करोड़ो की मालकिन और लग्ज़री कार की हैं शौक़ीन

वित्तीय जोखिम रोकने के लिए उठाया जा रहा ये कदम

एनपीसीआई के सामने पिछले वर्षों में ऐसे मामले सामने आयें हैं जिनसे उपयोगकर्ताओं को वित्तीय जोखिमों का सामना करना पड़ा है। उम्मीद है कि इस पहल से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भुगतान होने से रोका जा सकेगा। एनपीसीआई  को मिले आंकड़ों के अनुसार लोग नया नंबर बड़ी आसानी से ले लेते हैं लेकिन अपने पुराने नंबर से बनी UPI आईडी को बंद किए बिना ही नई आईडी बना लेते हैं। और इसी वजह से गलत लेन-देन की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। 

वही संभावना है कि आपके पुराने नंबर को किसी नए यूजर को इश्यू कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वित्तीय जोखिम की संभावना बनती हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनियां 90 दिनों से जो नंबर एक्टिव नहीं है उसे बंद कर सकती हैं। साथ ही वो नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Top 10 Highest Earning Instagram Accounts in 2023 (शीर्ष 10 सबसे अधिक कमाई करने वाले इंस्टाग्राम अकाउन्ट्स)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *