Nayanthara's AnnapooraniNayanthara's Annapoorani: controversy

29 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के मेकर्स के लिए ये फिल्म काफी भारी साबित हुई है। हिन्दू परिषद के आव़ाज उठाने के बाद फिल्म को नेटफ्लिक्स से भी हटा दिया गया है।

Nayanthara’s ‘Annapoorani’ का विवाद बढ़ा

Nayanthara's Annapoorani

Nayanthara’s ‘Annapoorani’ controversy: साल 2023 के अंतिम दिनों में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ के विवाद के चलते तमिल अभिनेत्री नयनतारा बीते कुछ दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फिल्म निर्माता ‘निलेश कृष्णा’ पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का गंभीर आरोप लगा है। विवादों में घिरने के बाद से फिल्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी को देखते हुए निर्माताओं के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी। ये विरोध मेकर्स को काफी महंगा पड़ा रहा है। फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ के खिलाफ कई शिकायतों के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।  

भगवान राम को लेकर दिखाए गए सीन पर मचा बवाल

Nayanthara’s ‘Annapoorani’ controversy: इस फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ में भगवान राम को मांसाहारी बताया गया है। इसके अलावा, उन्हें नॉनवेज खाते हुए भी दिखाया गया है, जिसकी बहुत सारी आलोचना हो रही है। इस आलोचना के बाद फिल्म के निर्माताओं ने अपना स्टैंड स्पष्ट किया है और अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। जी स्टूडियो ने कहा है, ‘फिल्म के सह-निर्माता के रूप में हमारा कोई इरादा नहीं है कि हम हिंदू और ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं और हम संबंधित समुदायों से हुई असुविधा और ठेस के लिए माफी मांगते हैं।’

यह भी पढ़ें: Captain Miller Trailer Out: दिल दहला देने वाली एक्शन फिल्म में अभिनेता ‘धनुष’ बनें ‘शैतान’

फिल्म में अब होगा बदलाव

Nayanthara’s ‘Annapoorani’ controversy: फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ के निर्माता निलेश कृष्णा ने एक बयान में कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनक सभी दृश्य को हटा दिया जाएगा और जब तक इसमें जरुरी बदलाव नहीं किए जाएंगे, तब तक फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटाने का एलान किया है। फिल्म में आपत्तिजनक दृश्बयों के बदलाव के बाद ही दर्शक इसे वापस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।  

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Nayanthara's Annapoorani

Nayanthara’s ‘Annapoorani’ controversy: आपको जानकारी के लिए बता दें है कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को नेटफ्लिक्स के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए उन्होंने ‘अन्नपूर्णानी’ के बहिष्कार की मांग की। वास्तव में, यह विवाद उठा था जब कई राजनीतिक नेताओं ने निर्माताओं पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद से यह विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का रिएक्शन

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटाए जाने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘देखिए नेटफ्लिक्स से कैसे हटी श्रीराम को ‘मांसाहारी’ बताने वाली Annapoorani मूवी। भगवान श्री राम के इस देश में देखो तो क्या क्या होता रहा है!! विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर जी स्टूडियो ने तत्काल माफी मांगी। समय पर जागना जरुरी है और हिन्दूओं की आस्था पर आघातों को रोकना हमारी मजबूरी है।’ 

यह भी पढ़ें: Raid 2 Poster Out: अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

आज के इस लेख में आपको Nayanthara’s ‘Annapoorani’ controversy के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है आपको फिल्म से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें। Trending Khbar से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *