Elvish Yadav Rave Party CaseElvish Yadav Rave Party Case : एल्विश यादव का रेव पार्टी को लेकर बड़ा बयान

Elvish Yadav Rave Party : हाल ही में,  Big Boss OTT-2 के विजेता एल्विश यादव की सफ़लताओं को लगी नज़र, एल्विश यादव पर रेव पार्टी और सांप के जहर का इस्तेमाल करने का केस नोएडा सेक्टर पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम के तहत दर्ज किया है। एल्विश सहित कुल 6 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिसमें से 5 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया है।

Elvish Yadav
Elvish Yadav Rave Party Case

Elvish Yadav FIR Case News


यूट्यूबर एल्विश यादव पर आरोप लगा है कि वह रेव पार्टी में नशे के तौर पर अफीम, चरस और गांजे के साथ-साथ सांपों का जहर भी नशे के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। रेव पार्टी में इसी तरह के अन्य दूसरे नशों का भी इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो भारत में रेव पार्टी करना करना बंद है, लेकिन फिर भी कोई इसे करता है तो उसे जेल की सजा का प्रावधान है।

Elvish Yadav
Elvish Yadav Rave Party Case

छापेमारी पर एल्विश यादव के फार्म हाउस पर कई जिंदा सांपों को कब्जे में लिया हैं, उनमें अजगर, कोबरा, रेड स्नेक, दोमुही आदि शामिल हैं। साथ ही, एल्विश पर आरोप है कि वे जिंदा सांपों को खरीदते है और उनके साथ फोटोशूट और वीडियो भी बनाते हैं। 

Elvish Yadav की शिकायत NGO ने की


ख़बर में सामने आया है कि “PFA NGO ने एल्विश के खिलाफ़ FIR दर्ज करवाई” है। एनजीओ ने एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते एल्विश से पहले एक साप खरीदने की डिमांड की। एल्विश ने उन्हें अपने किसी राहुल नाम के एजेंट के बारे में बताया और उनका फ़ोन नंबर दिया। एजेंट से बात करने के बाद एनजीओ को जानकारी मिली कि रेव पार्टी अभी भी चल रही है, आप चाहे आकर देख सकते हैं।

नोएडा पुलिस, एनजीओ और वन जीव टीम की मदद से इस पूरे मामले में राहुल नाम के आरोपी सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है। राहुल ने ही पुलिस को बताया कि एल्विश भी बहुत समय से उनसे सांप मंगवाते रहे हैं और पार्टी में विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशीले पदार्थो का उपयोग नशे के तौर पर कराया जाता है।

Elvish Yadav ने कहा सारे आरोप बेबुनियाद


एल्विश यादव ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की हैं, उन्होंने कहाँ कि “मेरा इससे कोई लेना देना नहीं हैं, मैं इस मामले से 100 मील दूर हूँ अगर मेरे खिलाफ़ कोई सबूत मिलता भी है तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूँ”। इसी के साथ यूपी पुलिस से उन्होंने आग्रह किया है कि इस मामले कि तहकीकात करे और सच्चाई सामने लाएं। एल्विश का कहना है कि उनके खिलाफ बस यह एक साजिश है जिससे उनका नाम खराब हो।

https://youtu.be/8N9oN7ya_x8
Video Credit to Brut.

यह भी पढ़ें : Urfi Javed Arrested: उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस ने इस वजह से किया गिरफ्तार? उर्फी जावेद का वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : Tiger 3 Advance Booking: जानें कब शुरू होंगी ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *