ChatGPT CEO हुए बर्ख़ास्तChatGPT CEO सैम ऑल्टमैन बर्ख़ास्त

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Sam Altman को कंपनी के बोर्ड ने AI सेफ्टी को लेकर हुई बहस के चलते OpenAI बोर्ड ने हटाया।

ChatGPT CEO हुए बर्ख़ास्त
ChatGPT CEO सैम ऑल्टमैन बर्ख़ास्त

ChatGPT CEO Fired

ओपनएआई ने एक ब्लॉग में ख़ुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अब ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं रहा बोर्ड के सदस्यों और सैम के बीच सही कम्युनिकेशन नहीं है, वो न तो किसी से सलाह लेते है और न ही बोर्ड के सदस्यों के साथ खुलकर बात करते हैं, जिसके चलते Open AI अब सुरक्षित नहीं है बोर्ड के साथ हुई झड़प के बाद सैम को निकाल दिया गया: बहस में AI की सेफ्टी, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की स्पीड और कंपनी के व्यावसायीकरण से संबंधित टॉपिक शामिल थे 

OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन हुए बर्ख़ास्त
https://x.com/sama/status/1725742088317534446?s=20

OpenAI President का इस्तीफ़ा

OpenAI के बोर्ड के इस फ़ैसले का प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने इसका विरोध करते हुए उन्होंने भी इस्तीफ़ा दे दियाब्रॉकमैन ने सोशल मीडिया पर अपना दुःख जताते हुए कहा, “बोर्ड ने आज जो किया उससे सैम और मैं हैरान और दुखी हैं। सबसे पहले हम उन सभी लोगों को धन्यवाद जिनके साथ हमने OpenAI पर काम किया ग्रेग को बताया गया कि उसे बोर्ड से हटाया जा रहा है और सैम को भी निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Top 10 Indian Business Influencers On LinkedIn (लिंक्डइन पर शीर्ष 10 भारतीय बिजनेस करने वाले प्रभावशाली व्यक्ति) – Part 2

यह भी पढ़ें: Top 10 Highest Earning Instagram Accounts in 2023 (शीर्ष 10 सबसे अधिक कमाई करने वाले इंस्टाग्राम अकाउन्ट्स)

भारतीय मूल की Meera Murti संभालेंगी कमान

OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति फिलहाल अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी कंपनी ने कहा है कि जब तक उन्हें एक स्थायी सीईओ नहीं मिल जाता तब तक मीरा की जिम्मेदारी है AI की सुरक्षा करना

यह भी पढ़ें :Tata Technologies IPO ऑफर-फॉर-सेल : दो दशक का इंतजार होगा ख़त्म

यह भी पढ़ें: Success Story : काकाजी ने 5 रुपये से बनाया 1300 करोड़ रुपये का कारोबार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *