MS Dhoni Jersey No. 7 Retired

BCCI Take Decision MS Dhoni Jersey No. 7 Retired

MS Dhoni jersey No. 7: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी की जर्सी नं. 7 के रिटायर करने का फैसला लिया। भविष्य में किसी भी अन्य भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के लिए जर्सी न.7 उपलब्ध नहीं होगी। सचिन तेंदुलकर की जर्सी नं 10 के बाद, अब बीसीसीआई ने धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के करीब 3 साल यह फैसला लिया है। BCCI से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि एमएस धोनी ने अपने पूरे करियर में केवल नं. 7 वाली टी-शर्ट को ही पहना था।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक ऐसे इकलौते कप्तान है जिनकी अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। 15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था, जबकि साल 2014 में, वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे।

MS Dhoni Jersey No. 7 Retired

‘इंड‍ियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी द्वारा इस बात की जानकरी सभी भारतीय खिलाड़ियों को दी जा चुकी है, अब कोई भी खिलाड़ी धोनी की जर्सी न. 7 का अभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। एमएस धोनी के अलावा इस तरह का सम्मान पाने वाले एकमात्र दूसरे खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। संन्यास लेने के करीब 4 साल बाद, 2017 में सच‍िन तेंदुलकर की जर्सी नं. 10 को भी र‍िटायर कर दिया था।

MS Dhoni क्रिकेट करियर

MS Dhoni Jersey No. 7 Retired

MS Dhoni ने अपने क्रिकेट करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। टेस्ट में 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी-20 में 1,617 रन बनाए हैं। धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 250 मैचों में कुल 5082 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 84 रन और स्ट्राइक रेट 135.96 की रही है। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: Indian Cricket Team Records Most Wins In T20 Format After Beating Australia: ICC रैंकिंग में न.1 पर पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम

BCCI ने नए ख‍िलाड़‍ियों को दी जानकरी

इंड‍ियन एक्सप्रेस‘ में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्तमान टीम इंडिया के प्लेयर्स और आगामी मैचों में आने वाले नए प्लेयर्स की सूचित दे दी गई है कि अब  जर्सी नं. 7 (एमएस धोनी) का उपयोग भविष्य में कभी नहीं कर सकते, हालांकि जर्सी न. 10 (सचिन तेंदुलकर) को इस सूची से पहली ही बाहर कर रखा है।

क्या है जर्सी नंबर चुनने का नियम

ICC के एक नियम के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास 1 से 100 नंबर के बीच कोई भी संख्या चुनने की अनुमति होती है। परंतु बीसीसीआई के पास इनके सीमित विकल्प हैं।  बीसीसीआई ने वर्तमान टीम इंडिया के खिलाड़ियों और डेब्यू करने वाले खिलाडियों के लिए करीब 1 से 60 नंबर तक के ही विकल्प दे रखे हैं। BCCI से मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी एक साल तक भी अगर अपनी टीम से बाहर है तो भी उस खिलाड़ी की जर्सी का नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं द‍िया जा सकता है।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल  को भी नहीं मिली थी जर्सी

अंडर-19 में आने के समय शुभमन गिल ने अपनी पसंदीदा जर्सी नंबर 7 को लेने की बात कही, लेकिन वो नंबर पहले ही किसी दूसरे खिलाड़ी द्वारा ले लिया गया था, हालांकि उन्हें फिर जर्सी न. 77 के साथ खेलना पड़ा। आपने देखा होगा कि अभी भी वह इसी नंबर की टीशर्ट के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं।

हाल ही में, टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी जर्सी नं. 19 की डिमांड की थी, क्योंकि जर्सी नं. 19 से दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए खेला है। हालांकि, बीसीसीआई ने मना करते हुए उन्हें जर्सी नं. 64 दिया।

यह भी पढ़ें: Bhajan Lal Sharma Biography In Hindi: जानें कौन हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *